लखनऊ, दिसम्बर 5 -- कृष्णानगर थाना पुलिस ने तीन वर्षों से फरार चल रहे पॉक्सो के आरोपी राहुल कुमार पुत्र भाइलाल (32 वर्ष) को नन्दन नगर नटखेड़ा इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना कृष्णानगर में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। आरोपी के खिलाफ 2015 में मुकदमा दर्ज हुआ था। तीन फरवरी 2023 को पेशी पर आया था। कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोष सिद्ध हुआ और न्यायालय ने जेल भेजने के आदेश दिए थे पर वह बाउंड्रीवाल फांदकर भाग गया था। दिल्ली जाकर पहचान छिपाकर होटल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने लगा था। दाढ़ी बाल बढ़ा लिए थे। 3 दिसंबर 2025 को वह चोरी-छिपे लखनऊ लौटा, जहां पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...