बिहारशरीफ, जुलाई 8 -- कोर्ट से दारोगा के खिलाफ गैरजमानतीय वारंट जारी शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अनुसूचित जाति -जनजाति मामलों की सुनवाई के लिए बनाये गये विशेष कोर्ट के न्यायधीश मधु अग्रवाल ने अनुसूचित जाति जनजाति थाना के पूर्व अध्यक्ष मिथलेश चौधरी के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी किया है। साल 2018 के एक मामले में गवाही के लिए कोर्ट से कई दफा सम्मन जारी किया गया। परंतु, दारोगा कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। विशेष कोर्ट के लोक अभियोजक चंद्रमौलेश्वर प्रसाद ने बताया कि फिलहाल दारोगा भागलपुर के नौगछिया में तैनात हैं। एसपी को वारंट देकर इसे तामिला कराने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...