फरीदाबाद, जनवरी 31 -- पलवल, संवाददाता युवती से हाईकोर्ट में कोर्ट मैरेज करने की रंजिश में लडक़ी पक्ष के लोगों द्वारा लडक़ा पक्ष के परिवार पर जान से मारने की नियत से अवैध हथियारों से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। हमले में एक युवक के हाथ में गोली लगने से वह घायल हो गया। मुंडकटी थाना पुलिस ने आठ नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मुंडकटी थाना प्रभारी रेणू शेखावत के अनुसार, सराय गांव निवासी जाविद ने दी शिकायत में कहा है कि वह ड्राईवरी का काम करता है। छह माह पूर्व उसके छोटे भाई जुबेर ने गांव की ही एक लडक़ी से हाई कोर्ट चंडीगढ़ में कोर्ट मैरेज कर ली थी। इसी बात को लेकर लडक़ी के पक्ष के जमशेद, सरफराज, अरमान, वसीम, रीजवान, यासिन, बिल्ला व वसीम उनके परिवार से रंजिश रखते है। जिसके च...