बदायूं, अगस्त 31 -- थाना क्षेत्र एक गांव में कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद एक युवती के दोबारा लापता हो जाने से सनसनी फैल गई है। परिजनों का आरोप है कि मुकदमे में नामजद पक्ष की ओर से लगातार दबाव और धमकियां मिल रही थीं। 18 अगस्त को युवती को बहाने से ले जाकर प्रताड़ित किया गया था। इस मामले में 23 अगस्त को मुकदमा दर्ज हुआ और मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। अदालत में बयान के बाद 27 अगस्त को युवती को माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया था। परिजनों का कहना है कि 28 अगस्त की रात मुकदमे में नामजद युवती और उसका भाई राहुल घर के सामने से कई बार गुजरे और बाद में बाइक पर बैठाकर उनकी बेटी को ले गए, तब से वह लापता है। आरोप है कि पहले भी युवती को ब्लैकमेल कर वीडियो कॉल पर अज्ञात लड़कों से बातें कराई जाती थीं और वीडियो वायरल करने व परिवार पर हमला करने की धमकिय...