बाराबंकी, अप्रैल 20 -- बाराबंकी। कोर्ट में विचाराधीन मामलों में तेजी से निस्तारण के लिए रविवार को एएसपी उत्तरी ने सभी थानों के विवेचकों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने कोर्ट में दी जाने वाली रिपोर्ट को पूर्ण व प्रस्तरवार देने के निर्देश दिये। कोर्ट में लंबित मामलों के तेजी से निस्तारण के प्रयास पुलिस महकमें में चल रहा है। रविवार को एएसपी उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित कार्यशाला में सभी विवेचकों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने विभिन्न मामलों में प्रगति की समीक्षा की। इसके साथ ही कार्यशाला में विवेचकों को समय से व पूर्ण विवरण के साथ जमानत प्रार्थना पत्र पर क्रम से आख्या न्यायालय में प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये। कार्यशाला में संयुक्त निदेशक अभियोजन नागेश कुमार, अभियोजन अधिकारी श्रीमती पुष्पा यादव आदि उपस्थित...