मोतिहारी, जुलाई 5 -- आदापुर। स्थानीय पुलिस ने एक जाति विशेष के खिलाफ लगे पोस्टर को वायरल करने के आरोप में एक यूट्युबर को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की गिरफ्तारी मोतिहारी न्यायालय परिसर से हुई है। वह शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आदापुर के टिकुलियां गांव में एक बोर्ड लगवा दिया गया और उक्त बोर्ड पर गांव में ब्राह्मणों के प्रवेश पर रोक लगाने तथा पूजा पाठ कराना वर्जित घोषित कर दिया गया। इस मामले को स्थानीय यूट्युबर मंदीप कुमार, संजीत कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह मामला तेजी से वायरल हो गया। आनन- फानन में एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर गांव में लगे पोस्टरों को पेंट से पुतवा उसके ऊपर मेरा भारत महान व टिकुलियाँ गांव में आपका स्वागत है लिखवा दिया गया। उसके बाद पुलिस ने उक्त दोनों यूट्युबरों स...