बेगुसराय, जुलाई 15 -- मंझौल। मंझौल पंचायत तीन वार्ड 07 पुबारी टोल निवासी सीपीआई नेता संजीव कुमार ने मंगलवार को कोर्ट परिसर से बाइक चोरी की सूचना थाना को दी है। पीड़ित ने बताया कि पूर्वाह्न 11:40 बजे कोर्ट परिसर में नए भवन के जनरेटर रूम के पास बाईक लगाकर आवश्यक कार्य से कोर्ट में चले गए। 1.30 बजे अपराह्न कार्य समाप्त होने के बाद लौटे तो बाइक गायब थी। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण किया। पीड़ित के बताया कि सीसीटीवी में देखा गया कि बाइक लगाने के बाद चोर पहले उनका पीछे करते देखा गया। पीड़ित जब कोर्ट में बैठकर कार्य में व्यस्त हो गए तो चोर बाइक लेकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...