सहरसा, नवम्बर 13 -- सहरसा, विधि संवाददाता। कोर्ट परिसर में 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले लोक अदालत को लेकर प्रधान जिला एवम् सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार आशुतोष कुमार झा ने न्यायिक पदाधिकारीयो के साथ बैठक की । बैठक में सभी न्यायालय में सुलहनीय छोटे मोटे लंबित वादों को चिन्हित कर लोक अदालत में निपटारा करने के मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया। बैठक का संचालन कर रहे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संजय कुमार सरोज तथा सभी न्यायिक पदाधिकारी ने अधिक से अधिक वादों के निपटारे के लिए रूपरेखा तैयार किया गया । बैठक में प्रधान न्यायाधीश दिनेश कुमार एडीजे रंजुला भारती एडीजे संतोष कुमार एडीजे विवेक विशाल एडीजे चंदन कुमार एडीजे राकेश कुमार राकेश एडीजे मो तारिक मुस्तफा सीजे एम अश्वनी कुमार एसीजेएम मनोज कुमार सब जज निशा कुमारी मुंसि...