मधुबनी, मई 10 -- मधुबनी, विधि संवाददाता। मां बहनों का बढ़ा मान बढ़ाने में दरभंगा रोटरी क्लब ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मधुबनी सिविल कोर्ट परिसर में क्लब की ओर से शनिवार को सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी एवं दरभंगा रोटरी क्लब के अध्यक्ष व मधुबनी के सिविल सर्जन डा. हरेन्द्र कुमार ने उद्घाटन किया। महिला न्यायाधीश, वकील एवं कोर्ट कर्मचारी से लेकर महिला पक्षकारों को भी यहां सैनिटरी पैड की सुविधा मिलेगी। उद्घाटन के मौके पर प्रधान जिला जज ने कहा कि सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन सिर्फ मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता एवं सुरक्षा की गारंटी ही नहीं बल्कि महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने में सहायक है। महिलाओं के लिए उम्मीद की किरण है। जिला जज ने दरभंगा रोटरी क्लब एवं सिविल सर्जन डा. हरेन्द्...