फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 18 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। अदालत ने एक मामले में विवेचक से स्पष्टीकरण तलब कर लिया है। फतेहगढ़ कोतवाली में इसी वर्ष एक मुकदमा दर्ज कराया गया था। विवेचक ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया और आरोपित का रिमांड दिये जाने की याचना की। पुलिस प्रपत्रों और केस डायरी के अवलोकन में पाया गया कि आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी और 14 जून को आरोपित की गिरफ्तारी की गयी। अपहरण में सजा सात साल से कम होने के कारण नोटिस तामील कराया गया और 50 हजार के निजी मुचलके पर रिहा किया गया। आरोपित को फिर से विवेचक की ओर से गिरफ्तार किया गया। अदालत ने विवेचक से की गयी लापरवाही पर स्पष्टीकरण मांगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...