सुल्तानपुर, सितम्बर 10 -- सुल्तानपुर। मर्चेंट नेवी में कार्यरत मारपीट के आरोपी के पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋतिका श्रीवास्तव ने अधिकारियों को आदेश दिया है। वकील सन्तोष पाण्डेय ने अर्जी पेश कर कहा कि मेनका गांधी बनाम भारत संघ के केस में पारित विधि व्यवस्था और अन्य न्यायिक सिद्धांतों के तहत आरोपी अंजनी उर्फ लवकुश तिवारी का पासपोर्ट नवीनीकरण होना आवश्यक है। आरोपी पर थाना करौंदीकला में साल 2022 में दर्ज मारपीट का मुकदमा विचाराधीन होने के आधार पर विभाग पासपोर्ट का नवीनीकरण नहीं कर रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...