अमरोहा, जून 21 -- उपभोक्ता हर महीने बिजली बिल का भुगतान कर रही थी। इसके बावजूद विभाग ने 44259 रुपये का बिल थमा दिया। मामले की शिकायत अधिकारियों से करने पर कोई सुनवाई नहीं हुई। लिहाजा उपभोक्ता ने जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग की शरण ली। दोनों पक्षों को सुनने के बाद उपभोक्ता फोरम ने बिजली विभाग को गलत ठहराते हुए उपभोक्ता का पूरा बिल निरस्त कर दिया। उपभोक्ता को परिवाद के रूप में पांच हजार रुपये देने का विभाग को आदेश भी दिया। शहर के मोहल्ला दानिशमंदान में दिवंगत मोहम्मद नासिर का परिवार रहता है। उनकी पत्नी तैयबा खातून के घर पर दो किलो वाट का बिजली कनेक्शन लगा है। तैयबा खातून हर महीने बिजली बिल का भुगतान करती आ रही थीं। साल 2020 में जर्जर तारों में फाल्ट से मीटर की डिस्प्ले खराब हो गई थी। घर में लगे बिजली के उपकरण भी खराब हो गए। उपभोक्ता ने...