बगहा, फरवरी 23 -- बेतिया,कार्यालय संवाददाता। बैरिया, नौतन व जगदीशपुर में लड़कियों से आर्केस्ट्रा में काम कराने में शुक्रवार को गिरफ्तार आर्केस्ट्रा संचालकों को पुलिस ने रविवार को पॉक्सो के विशेष न्यायालय में रविवार को प्रस्तुत किया। पॉक्सो के विशेष न्यायाधीश विवेकानंद प्रसाद ने पीड़ित लड़कियों के बयान के आधार पर सात लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वहीं कोलकाता के विद्यापुर वार्ड नं. चार निवासी अजय दास, पश्चिम बंगाल के दक्षिण परगना के हेमनगर कृष्ठा थाना के पारगुमटी निवासी सुमन मंडल तथा नौतन के बैंकुठवा वार्ड नं. 13 निवासी मुकेश कुमार को पीआर बांड पर छोड़ दिया। क्योंकि इन तीनों के विरूद्ध पुलिस के पास घटना में शामिल होने के साक्ष्य नहीं थे। पीड़ित लड़कियों के बयान में भी इन तीनों के विरूद्ध किसी प्रकार की संलिप्ता की बात नहीं कही गई है।...