बस्ती, जनवरी 28 -- बस्ती। ग्राम न्यायालय हर्रैया न्यायाधिकारी अखिल कुमार अदालत ने सोमवार को सड़क हादसे में साइकिल सवार व्यक्ति मौत के मामले में फरार चल रहे आरोपी ट्रक चालक को भगोड़ा घोषित किया है। आरोपी न्यायालय में हाजिर नहीं होने से केस की सुनवाई लंबित चल रहा है। आरोपी के विरुद्ध कई बार गैर जमानती वारंट भी जारी कर चुका हैं। पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने आदेश दिया है। अभियोजन कथानक अनुसार जनपद लालगंज थानाक्षेत्र दुबौली कला गांव निवासी अर्जुन पाण्डेय ने तहरीर देकर बताया कि भदासी गांव में अपने ससुराल आये थे। 21 फरवरी 1991 में शाम करीब सवा पांच बजे उनका साला सतीश पांडेय उनसे मिलने महूघाट से छावनी साइकिल से जा रहा था। छावनी की ओर से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दिया। जिससे सतीश की घटनास्थल पर मौत हो गई। ट्रक चालक वा...