भदोही, फरवरी 23 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने लंबे समय से फरार आरोपित के घर पर कोर्ट के आदेश पर शनिवार को दबिश दिया। इस दौरान धारा 82 की कार्रवाई किया गया। इसके चलते आसपास के लोग भी वहां पर एकत्रित हो गए थे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि समधा, दवनपुर गांव निवासी आरोपित तोवज पाल पुत्र राधेश्याम के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया था। आरोपित की तलाश लंबे समय से की जा रही थी, लेकिन वह फरार चल रहा है। ऐसे में कोर्ट के आदेश पर शनिवार को उसके घर पर जवान पहुंचे और वहां पर धारा 82 के तहत कार्रवाई किया गया। दावा किया कि जल्द ही आरोपित ने कोर्ट में सरेंडर नहीं किया तो न्यायालय के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई को पूरा कराने का काम किया जाएगा। कार्रवाई एसआई जय प्रकाश सिंह की अगुवाई में कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...