महोबा, नवम्बर 7 -- पुरानी रंजिश में घर में घुसकर मचाया था उत्पात पुलिस ने केस दर्ज कर शुरु की छानबीन महोबा, संवाददाता। जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर 6 के खिलाफ केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है। श्रीनगर थाना के मवई गांव निवासी मानिक राजा पत्नी स्व स्वरूप सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव के हिस्ट्रीशीटर छोटू राजा उर्फ चंचल राजा को पुलिस शराब के नशे में तमंचा लेकर उत्पात मचाने में पकड़ ले गई। उसे शक था कि उसके बेटों ने शिकायत की है इसी को लेकर वह रंजिश मानने लगा और 21 जून को शाम 6 बजे दरवाजे पर छोटू राजा ने अपने भाईयों पंकज सिंह, शैलेंद्र सिंह, गोलू राजा,पिता हिमंत सिंह और राजेंद्र सिंह के साथ आकर जमकर उत्पात मचाया। राजेंद्र सिंह और छोटू बंदूक लिए थे। गाली गलौच सुनकर पुत्र नरेंद्र सिंह और छोटे बाहर ...