जौनपुर, अप्रैल 15 -- केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पठखौली गांव निवासी अधिवक्ता सतीश चंद्र पाठक ने वाद दायर किया कि उन्होंने अपने भाइयों के साथ मिलकर अनिकेत पाठक से जमीन का सौदा किया था। सौदे में 12.50 लाख रुपये तय हुए थे, जिसमें एक लाख रुपये बतौर बयाना अनिकेत और उसकी पत्नी पूजा पाठक को उनके खाते में ट्रांसफर किए गए थे। बताया कि घटना 15 अक्तूबर 2024 की है। जब सब रजिस्ट्रार कार्यालय केराकत में रजिस्ट्री की प्रक्रिया चल रही थी। उसी दौरान अनिकेत को तीन चेक के माध्यम से 85 हजार रुपये दिए गए और तीन लाख रुपये आरटीजीएस से ट्रांसफर हो रहे थे। तभी उसकी पत्नी पूजा पाठक का फोन आया और इसके बाद घटनाक्रम बदल गया। पूजा पाठक ने साजिश के तहत अपने रिश्तेदार मनोज पाठक, सहयोगी...