लखीमपुरखीरी, जुलाई 30 -- न्यायालय के आदेश पर शहर के हिदायतनगर चौराहे पर चर्च के करीब की जमीन की बुधवार को पैमाइश की गई। अदालत के आदेश पर टीम ने वहां पहुंचकर नपाई की। दो अगस्त तक इस संबंध में आख्या अदालत ने तलब की है। इस जमीन की पैमाइश को लेकर सिविल जज के यहां वाद दायर था। वादी के मुताबिक इससे पहले भी पैमाइश का आदेश हुआ था। बुधवार को अदालत के आदेश पर जमीन की पैमाइश की गई। इस जमीन का कुछ हिस्सा एक विधायक से जुड़ा बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...