गाजीपुर, फरवरी 20 -- नंदगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाने में बुधवार को न्यायालय के आदेश पर एक महिला ने अपने पुत्र की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। विशेष सत्र न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट के यहां मराछी देवी पत्नी स्व. पूजन राम निवासी ग्राम भवानीपुर थाना रामपुर मांझा ने आवेदन दिया था। कहा था कि पुत्र कन्हैया राम सात अगस्त 2024 को अपनी बहन के घर देवकली थाना रामपुर मांझा गया था। दूसरे दिन बहन के घर से अपने घर भवानीपुर के लिए सुबह 8:00 बजे निकला लेकिन घर नहीं आया। 11 अगस्त 24 की रात 10.31 बजे बेटी का बेटा यशवंतराज ने बताया कि मामा की लाश सोन्हौली शराब ठेके से धान के खेत में मिली है। उसके बाए आंख के किनारे चोट का निशान था जिससे लग रहा है कि उसकी हत्या की गई है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने कहा कि न्या...