प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 17 -- बाघराय। थाना क्षेत्र के धारुपुर भाव चौराहा गांव निवासी राकेश गुप्ता की भाव चौराहे पर चाय नाश्ते की दुकान है। 25 सितम्बर 2024 को कुछ लोग उसकी दुकान पर आए और सामान खरीदा। उसने रुपये मांगे तो लोगों ने उसे मारापीटा और दुकान पर रखा सामान उठा कर फेंक दिया। वह जान बचाने को घर में भागा तो लोगों ने घर में घुसकर उसकी पत्नी को मारापीटा। दुकान के गल्ले में रखा 2500 रुपये निकाल लिए। कोर्ट के आदेश पर राकेश ने चन्द्रभान उर्फ गप्पू, परिपूर्णानंद उर्फ पप्पू, गुलाब, नकोली निवासी और तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...