बिजनौर, नवम्बर 28 -- थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मेवानवादा में कुछ माह पूर्व मौजूदा ग्राम प्रधान की मौत में नया मोड़ सामने आया है। जिसमें बिजनौर न्यायालय के आदेश पर ग्राम प्रधान पति इशरत व उसके सहयोगियों के विरुद्ध थाना स्योहारा में मुक़दमा दर्ज किया गया है। जिसमें इशरत अली पुत्र दीन मुहम्मद, हारून पुत्र अनवार, दानिश पुत्र इस्लामुद्दीन, राशिद डीलर पुत्र फुरसत,पुष्पेंद्र पुत्र बलबीर वहाजुद्दीन पुत्र अहसान निवासीगण ग्राम मेवा नवादा को मुलज़िम बनाया गया है। उक्त मुक़दमे में मृतका के साथ क्रूरता करना, आपराधिक साजिश रचना, मुख्य अपराधी को बचाने के लिये झूठे साक्ष्य दिखाकर पुलिस को गलत व झूठी जानकारी देने जैसी गंभीर धाराओं में मुक़ादमा लिखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...