संभल, नवम्बर 11 -- असमोली थाना क्षेत्र के निवासी युवती का निकाह 10 नवम्बर 2024 को शुएब निवासी मेराजपुर, थाना लिंक रोड, जिला गाज़ियाबाद के साथ हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज में 5 लाख रुपये की मांग की, रुपये नहीं देने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद पीड़िता अपने मायके लौट आई और थाने में शिकायत दी, लेकिन पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं किया गया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। असमोली थाना पुलिस ने पति शुएब, सास जुबैदा, ससुर इस्तेखार, नदीम, तथा जायदा निवासी मेराजपुर (थाना लिंक रोड, बैशाली, गाज़ियाबाद) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...