पीलीभीत, नवम्बर 4 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम बिठौरा कला निवासी कृष्णा देवी पत्नी मदनलाल ने कोर्ट के आदेश पर थाना गजरौला में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि 9 अगस्त को गांव के ही निवासी महेंद्र पाल ने पुरानी रंजिश के कारण उसके पुत्र सुशील कुमार के साथ गालीगलौज की। जब उसके पुत्र ने गाली देने से मना किया तो महेंद्र पाल के अलावा दीपिका देवी, छत्रपाल, बलराम हाथ में लाठी-डंडे लेकर उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने उसके पुत्र के साथ मारपीट की। जब वह अपने पुत्र को बचाने गई तो आरोपियों ने उसकी सिर पर डंडा मार दिया। आरोपियों ने उसकी पुत्र की जेब में रखा मोबाइल भी छीन लिया। शोर शराबा होने पर आसपास के काफी लोग एकत्र हो गए। जिस पर आरोपी पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। थाना प्रभारी ब्रजवीर सिंह ने बताया क...