महाराजगंज, जनवरी 28 -- बृजमनगंज। बृजमनगंज क्षेत्र में फर्जी तरीके से भूमि अपने पुत्र के नाम दान करने के मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट फरेंदा के आदेश पर पीड़िता सावित्री निवासी ग्राम कंदौली थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर के प्रार्थनापत्र पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पीड़िता की बहन पार्वती उर्फ सावित्री देवी, बहनोई राम शंकर गुप्ता, बहन के पुत्र संजय गुप्ता तथा गवाह राम सहाय व गुलाब निवासीगण ग्राम सभा महुलानी टोला सिकंदरपुर के विरुद्ध बेईमानी से संपत्ति बैनामा करने, धोखाधड़ी करने, कपटपूर्ण तरीके से दस्तावेज तैयार करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसओ सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...