रुडकी, जून 2 -- पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर नौ वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने सोमवार को छापेमारी कर सत्तार, राकेश, श्रवण कुमार, सुभाष, शावेज, धर्मवीर, कृष्णपाल, महावीर और विशेष को उनके घरों और ठिकानों से गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ न्यायालय द्वारा वारंट जारी किए गए थे। सभी निर्धारित तारीखों पर अदालत में पेश नहीं हो रहे थे। लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि सभी गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...