मऊ, अक्टूबर 11 -- दोहरीघाट। दोहरीघाट पुलिस ने शुक्रवार को उसरी खुर्द गांव में वारंटी के खिलाफ धारा 82 सीआरपीसी की नोटिस को निर्गत किया। न्यायालय के आदेश पर आरोपित के घर नोटिस चस्पा किया गया। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के उसरी खुर्द में उप्र राज्य बनाम सोमनाथ उर्फ सुग्गन के घर पर नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई की गई है। आरोपित न्यायालय के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखने का भी काम नहीं कर रहा है। इस मौके पर गांव में उदघोषणा कर मुनादी भी कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...