रायबरेली, सितम्बर 6 -- महराजगंज,संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर सिरसोई मजरे जमुरावां निवासी संदीप सिंह पुत्र साहब बक्श सिंह की तहरीर पर गांव के ही प्रदीप सिंह पुत्र अमरबहादुर सिंह, डब्बू सिंह पुत्र अमर बहादुर सिंह, अमर बहादुर सिंह पुत्र हर्ष बहादुर सिंह समेत तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट व गाली-गलौज करने का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता के द्वारा न्यायालय में दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया है कि आरोपियों ने बीते 17 जनवरी को समय करीब 11 बजे भुक्तभोगी व उसके पिता को घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी थी। कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर तीन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...