बस्ती, दिसम्बर 8 -- बस्ती। कोर्ट के आदेश पर सोनहा पुलिस ने मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र के अमरौली सुमाली में 12 जून को गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था। इसी गांव की सुशीला देवी ने आरोप लगाया है कि उनका बेटा सूरत गाड़ी खड़ी करने के लिए ग्रिल लगा रहा था। तभी गांव के अनिल, सिकंदरपुर के मानिकराम और पुजारी ने उसे अपशब्द कहते हुए मारापीटा। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...