पीलीभीत, जुलाई 22 -- बीसलपुर। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव चौखंडी निवासी सुनील कुमार पुत्र कुंवरसेन ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि दिनांक 23 मई को वह अपने घर पर था। तभी गांव के तीन लोग अपने हाथों में लाठी डंडे व बांका लेकर उसके घर में घुस गए और उसे पीटकर घायल कर दिया। जब कोतवाली गया तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। एसपी से भी न्याय की गुहार लगाई। कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस को मुकदमा दर्ज किए जाने के निर्देश दिए। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर गांव के ही आरोपी सुशील कुमार, महेंद्रपाल, दुष्यंत कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...