गंगापार, जुलाई 16 -- हाईकोर्ट के निर्देश पर बुधवार को राजस्व विभाग की टीम ने तहसील क्षेत्र के बरवा गांव में तालाब पर निर्मित शौचालयों को जमीदोंज करा दिया। बरवा गांव के कमलेश व बृजनारायण ने मकान सरकारी रास्ते पर जबकि शौचालय तालाब की जमीन पर बनवा रखा था। शिकायत के बावजूद स्थानीय प्रशासन ध्यान नहीं दे सका। शिकायतकर्ता इसके बाद हाईकोर्ट पहुंच गया, जहां मामले को गंभीरता से लेते हुए कोर्ट ने डीएम प्रयागराज, एसडीएम मेजा सहित अन्य को निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी तालाब पर निर्मित शौचालय व चकरोड पर बनाए गए घर को तत्काल गिरवाकर जानकारी दें। कोर्ट का आदेश पाते ही जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार को बरवा गांव भेजकर तालाब व चकरोड की नाप करवाई तो दो लेागों के मकान व शौचालय सरकारी जमीन में मिले, जिसे हल्का लेखपाल ...