गोरखपुर, दिसम्बर 6 -- बस्ती। मुंडेरवा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर ट्रक चोरी के मामले में केस दर्ज किया है। रुधौली थानाक्षेत्र के तिघरा निवासी कन्हैया लाल ने शिकायती-पत्र में बताया कि गत 10 सितंबर को बस्ती से सहजनवां गाड़ी से ब्रान लोड करने जा रहे थे। मुंडेरवा थानांतर्गत मुजहना से करीब 700 मीटर पहले इंजन गर्म होने के कारण गाड़ी बंद पड़ गई। काफी प्रयास के बाद भी स्टार्ट नहीं हो सकी। वहां से करीब साढ़े नौ बजे वह मुजहना आ गया और भाड़े के साधन से हड़िया पार्किंग पर मिस्त्री लेने आया। यहां पहुंचने पर मिस्त्री की दुकान बंद मिली। मिस्त्री के बारे में पता किया तो बताया गया कि वह सुबह मिलेगा। हड़िया में भोजन के बाद वह ट्रक के पास रात करीब साढ़े 11 बजे पहुंचा तो देखा कि ट्रक वहां नहीं था। काफी खोजबीन के बाद ट्रक नहीं मिल सका। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर...