बस्ती, सितम्बर 22 -- बस्ती। पैकोलिया पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि उनके पति ने आरोपी के घर मजदूरी की। जब पैसा मांगा तो नहीं दिया। फिर काम करने के लिए कहा तो पति ने मना कर दिया। आरोपी गत 26 मार्च को उनके घर आया तो उन्हें अकेला पाकर अश्लील हरकत की। शोर मचाने पर पति आए तो उन्हें भी मारापीटा और धमकी देकर चला गया। कुछ देर बाद अपने बेटे के साथ घर पर आया और अंदर घुसकर मारपीट कर तोड़फोड़ की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी विश्राम व गोलू के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...