बस्ती, मई 20 -- बस्ती। कलवारी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर बलवा, छेड़खानी व मारपीट की घटना में आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षियों ने एक राय होकर उन्हें, उनकी बेटियों को अपशब्द कहते हुए मारापीटा। एक आरोपी ने बेटी के चेहरे पर ब्लेड से वार किया। बेटियों को बेइज्जत करने की नीयत से बाल पकड़कर खेत के कीचड़ में पटक दिया और अश्लील हरकत की। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सिकन्दर आलम समेत आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...