बस्ती, अप्रैल 17 -- बस्ती। रुधौली पुलिस ने एक युवती के साथ गैंगरेप के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकद दर्ज किया है। आरोप है कि युवती का अश्लील वीडियो भी आरोपितों ने बना लिया और शिकायत करने पर इसे वायरल करने की धमकी दी। प्रकरण में रुधौली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी थानाक्षेत्र की रहने वाली शिकायतकर्ता महिला ने तहरीर देकर बताया है कि गत तीन फरवरी की रात करीब साढ़े सात बजे उनकी लड़की गांव के बाहर शौच करने गयी थी। आरोप है कि नहर/पोखरे के पास पहुंची ही थी कि वहां पहले से मौजूद विपक्षी नितीश व अजय अश्लील हरकत करने लगे। बेटी ने शोर मचाने का प्रयास किया तो नितीश ने चाकू निकालकर हत्या कर देने की धमकी दी। नहर के बगल ले जाकर दोनों ने उसके साथ बलात्कार किया। साथ ही नग्न अवस्था में वीडियो भी बना लिया...