गंगापार, सितम्बर 6 -- हाईकोर्ट के निर्देश पर क्षेत्र के बिसरी गांव पहुंची राजस्व टीम ने चकरोड और नाली पर किए गए अवैध कब्जे को खाली करवा दिया। नायब तहसीलदार नंदलाल की अगुवाई में पहुंची टीम तीन दिनों से बिसरी गांव में अतिक्रमण हटवाने में जुटी रही। शुक्रवार शाम तक चली कार्रवाई में बीस लोगों के खेत में रही नाली व चकरोड को खाली करवा दिया गया। राजस्व टीम की इस कार्रवाई से बिसरी गांव में हड़कम्प की स्थिति रही। गांव के धर्मराज ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रखी थी कि गांव में राजस्व अभिलेखों में दर्ज चकरोड व चकनाली गायब हो गई थी। चकनाली व चकरोड से सटे किसानों ने अपने खेत में मिला रखा था। हाईकोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय प्रशासन को अवैध कब्जा खाली करवाने का निर्देश दिया तो नायब तहसीलदार नंदलाल काननूगो राज बहादुर, प्रभात पांडेय, अच्...