पीलीभीत, नवम्बर 29 -- बीसलपुर। बीसलपुर के गांव मिघई निवासी आरती देवी पुत्री रामभरोसे लाल ने कोर्ट में दिए प्रार्थनापत्र में कहा है कि थाना बरादरी क्षेत्र के मोहल्ला से सेखान निवासी राजीव कुमार श्रीवास्तव से उसकी शादी 27 नवंबर 2022 को हुई थी। आरोप है कि पति व अन्य ससुरालीजन दहेज में 5 लाख रुपये व कार की मांग कर रहे थे। आरोप है कि प्रताडित किया गया। 13 फरवरी 2024 को दहेज की मांग पूरी न होने पर घर से निकाल दिया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पति राजीव कुमार, सास गीता देवी, रामसिंह, विपिन कुमार, मुकेश कुमार, शशि देवी, पूनम देवी, मिथलेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...