बस्ती, जुलाई 17 -- बस्ती। कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पुराने मामले में अपहरण, लूट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले शिकायकर्ता ने तहरीर देकर बताया है कि उनकी चार वर्षीय बेटी को विपक्षियों ने 30 दिसंबर 2024 को अगवा कर लिया गया। बेटा विपक्षियों ने घर पर गया तो उसे मारापीटा और उससे पैसे छीन लिया। बेटी को लेने जाने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश संतकबीरनगर दुधारा क्षेत्र के रहने वाले शिवनारायण समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...