गोरखपुर, अक्टूबर 13 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नेशनल इंटर कॉलेज बड़हलगंज के संस्थापक प्रधानाचार्य स्व. रामछबीले श्रीवास्तव के परिजन अभिषेक की करोड़ों की दुकानों पर कोर्ट आदेश के बावजूद सोमवार को कब्जा नहीं दिलाया जा सका। कोर्ट अमीन और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कब्जाधारियों ने दीवार जोड़ ली थी। अमीन ने दीवार गिराने से मना कर दिया, जिससे पीड़ित को कब्जा नहीं मिल सका। पीड़ित अभिषेक श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि कब्जाधारी पक्ष ने अमीन और पुलिस के सामने असलहा व लाठी-डंडे लहराए। इस संबंध में तीन नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...