मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कोर्ट के आदेशों का थाना नायक पालन कराएगा। इसको लेकर हर थाने में एक-एक थाना नायक प्रतिनियुक्त होगा। उनका काम होगा कि थाने के केसों में कोर्ट से क्या आदेश प्राप्त हुआ है। किसकी गवाही है और किस केस में डायरी की मांग की गई है। इस तरह के तमाम कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराना उसकी जिम्मेवारी होगी। हाल में कोर्ट से कई थानेदारों पर जुर्माना और आईओ की गिरफ्तारी तक का आदेश जारी हुआ है। कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई नहीं करने के कारण पुलिस की फजीहत हुई है। इसे देखते हुए डीआईजी चंदन कुशवाहा ने मुख्यालय स्तर से जारी थाना नायक की प्रतिनियुक्ति का पालन करने का निर्देश रेंज के चारों जिलों के पुलिस कप्तानों को दिया है। एसएसपी व एसपी को निर्देश दिया गया कि थाना नायब की रिक्ति के विरुद्ध पुलिसकर्मियों की प्रतिन...