नोएडा, नवम्बर 19 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला न्यायालय की पार्किंग से वकील की कार चोरी हो गई। पीड़ित वकील ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक निशु उपाध्याय कोर्ट में विधि व्यवसाय का कार्य करते हैं। पीड़ित अधिवक्ता ने पुलिस को बताया कि सोमवार को उन्होंने अपनी कार कोर्ट के गेट नंबर-4 की पार्किंग में खड़ी की थी। शाम को जब वह वापस घर जाने के लिए पार्किंग में पहुंचे तो कार वहां पर नहीं थी। पीड़ित को पता चला कि कार चोरी कर ली गई। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी की फुटेज देख रही है। चोर का पता लगाकर कार बरामद की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...