गाजीपुर, अक्टूबर 7 -- गाजीपुर, संवाददाता। पुलिस लाइन सभागार में डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से आयोजित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा और सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा नकलविहीन और शुचितापूर्ण कराने को लेकर बैठक हुई। यह परीक्षा 12 अक्तूबर को दो पालियों में करायी जाएगी। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी निर्देश देते हुए कहा कि तैयारी पूरी कर ले, लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने परीक्षा को पूरी जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता के साथ सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित उपस्थित सभी केन्द्र व्यवस्थापक और सह केंद्र व्यवस्थापकों से विस्तृत चर्चा किया। कहा कि सभी सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रे...