लखनऊ, जनवरी 13 -- लखनऊ में तैनात जज वह उनके परिवार को धमकी लखनऊ, विधि संवाददाता लखनऊ में तैनात एक अपर जिला जज एवं उनके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भरा पत्र मिला है। अदालत के अर्दली को मिला यह पत्र देखकर सिविल कोर्ट में सनसनी फैल गई। इस पत्र में जज को धमकी दी गई कि उनके सुनाए फैसले का परिणाम उन्हें एवं उनके परिवार को भुगतना होगा। यह गुमनाम चिट्ठी अदालत के अर्दली को 5 जनवरी को उस समय डाकिये ने दी जब वह न्यायालय में मुकदमों की सुनवाई कर रहे थे। इस चिट्ठी पर अदालत की कक्ष संख्या एवं जज का पूरा नाम लिखा है। अर्दली ने इस लिफाफे को पीठासीन अधिकारी को दिया। लिफाफे के अंदर टाइप किया हुआ धमकी भरा पत्र निकला। पत्र में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जज एवं उनके परिवार को अपने फैसले के क्रम में दुष्परिणाम भुगतने की धमकी दी गयी है। सूचना के अनुसार ...