लखनऊ, दिसम्बर 12 -- राष्ट्रीय लोक अदालत आज लखनऊ। राष्ट्रीय और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ में 13 दिसंबर को सुबह 10 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गई है। इसमें सुलह समझौते के आधार पर मुकदमों का निस्तारण होगा। जिला न्यायालय के अलावा कलेक्ट्रेट तथा सभी तहसीलों में लोक अदालत लगेगी। प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि लोक अदालत की अध्यक्षता जिला जज मलखान सिंह करेंगे। इसमें राजस्व, प्री लिटेगेशन, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, लघु अपराधिक, राजस्व जैसे मामलों का निस्तारण होगा। बिजली चोरी के मामले में कोर्ट उठने तक सजा लखनऊ, विधि संवाददाता। बिजली बिल के बकाया के चलते विद्युत कनेक्शन कट जाने के बाद कटिया लगाकर बिजली जोड़ने के 22 साल पुराने मामले के आरोपी सुरेश चंद्र अरोड़ा को दोषी पाते हुए आवश्यक वस्तु अधिनियम क...