वाराणसी, सितम्बर 29 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। निकाह के 26 दिन बाद ही पति ने पहले दहेज के लिए छोड़ दिया। पत्नी ने केस दर्ज कराया तो पति ने कोर्ट रूम के बाहर तीन तलाक देकर रिश्ता खत्म होने की बात कही। आरोप है कि बिना कोर्ट के फैसले के ही उसने दूसरी युवती से निकाह कर लिया है। सीपी के आदेश पर कैंट पुलिस ने आरोपी पति पर केस दर्ज कर लिया है। पक्की बाजार की युवती का निकाह 1 नवंबर 2022 को मुगलसराय (चंदौली) के मुस्लिम महाल निवासी मो. आरिफ खान से हुआ था। ससुराल जाने पर दहेज के लिए प्रताड़ना शुरू हो गई। 27 दिन बाद ही मार पीटकर घर से निकाल दिया गया। इसके बाद से वह मायके में है। ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा तथा भरण पोषण का मुकदमा कराया। उसी केस के संबंध में वह न्यायालय में बीते आठ अगस्त को आई थी। न्यायालय कक्ष के बाहर बैठकर मुकदमे की प...