भदोही, दिसम्बर 19 -- भदोही, संवाददाता। ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत चिन्हित मामलों में दोषियों को सजा दिलाने का क्रम जारी है। इसी कड़ी में न्यायालय द्वारा धारा 60 आबकारी के दोषी को दोषसिद्धी के आधार पर न्यायालय उठने तक सजा तथा 25 सौ रुपये अर्थदंड से दंडित किया। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि 18 दिसंबर 2023 को ऊंज थाने की पुलिस ने बसही में आरोपी राकेश कुमार गौतम निवासी भावापुर थाना कोइरौना को हिरासत में लिया था। एसआई राजेश मिश्रा मय हमराह द्वारा रात में चेकिंग कर रहे थे। आरोपित के पास से देशी शराब बरामद किया गया था। संबंधित धाराओं में मुकदमा लिखने के साथ ही साक्ष्यों को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस, मॉनिटरिंग सेल तथा एपीओ अभिषेक कुमार की पैरवी पर न्यायाधीश कमलेश कुमारी, न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय भदोही ने फैसला सुनाया। कोर्ट ने राक...