भदोही, दिसम्बर 4 -- भदोही, संवाददाता। ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत चिन्हित मामलों में कम समय में सजा दिलाने का क्रम जारी है। इसी कड़ी में न्यायालय द्वारा एक राय होकर गाली-गुप्ता देते हुए मारपीट कर चोट पहुंचाने के तीन दोषियों को कोर्ट उठने तक की सजा एवं चार सौ रुपये अर्थदंड से दंडित किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि 11 मई 2001 को दुर्गागंज थाना क्षेत्र के भण्डा में मारपीट हुई थी। आरोपितों ने एक राय होकर वादी मुकदमा को गाली-गुप्ता देते हुए मारपीट कर घायल कर दिया था। संबंधित धाराओं में केस दर्ज करके साक्ष्यों को कोर्ट में पेश किया गया था। पुलिस, मॉनिटरिंग सेल तथा एपीओ भुवनेश कुमार की पैरवी पर न्यायाधीश अमित कुमार सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, त्वरित न्यायालय ने फैसला सुनाया। कोर्ट ने दोषियों धर्मराज, सुरेश तथा मुरली निवास...