हाजीपुर, जनवरी 29 -- हाजीपुर। नि.सं. जिला विधिज्ञ संघ के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को सड़क सुरक्षा के प्रति कोर्ट में न्यायार्थियों को जागरूक किया। अध्यक्षता सुनिल सिंह और संचालन हरेश कुमार सिंह ने किया। इस दौरान सड़कों पर सुरक्षा के प्रति सचेत रहने की अपील की गई। संचालन करते हुए भाजपा बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा हरेश कुमार सिंह ने जिला प्रशासन से यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने का सुझाव दिया। सुरक्षा अभियान में अधिवक्ता जितेन्द्र कुमार मिश्र, राजीव कुमार, शशी राय, विकास रंजन, शैलेश कुमार, विनय कुमार झा, अभिजीत कुमार, राजीव सिंह, अमित तिवारी, विनय कुमार सिंह, पंकज कुमार, विशाल कुमार आदि शामिल थे। हाजीपुर-05- मंगलवार को सिविल कोर्ट में न्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाते अधिवक्ता।

हिंदी हिन्द...