गुड़गांव, मई 23 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। मिलेनियम सिटी में ढाई साल बाद कोरोना ने बार फिर से दस्तक दी है। शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य विभाग ने 45 वर्षीय युवक में कोविड संक्रमित होने की पुष्टि की। इसी के साथ गुरुग्राम में कोविड संक्रमित मरीजों का आंकडा बढ़कर तीन तक पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि संक्रमित मरीजों का परिवार पूरी तरह से स्वस्थ है। उनमें कोविड के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ.जेपी राजलीवाल ने बताया कि शुक्रवार को आई रिपोर्ट में सेक्टर-52 के वजीराबाद निवासी 45 वर्षीय युवक कोविड संक्रमित मिला है। संक्रमित मरीज की कोई भी ट्रेवल्स हिस्ट्री नहीं है। बुखार होने पर निजी अस्पताल में जाकर जांच करवाई गई। निजी अस्पताल की त...