पटना, मई 27 -- स्वास्थ्य मंत्री मंडल पांडेय ने कहा है कि लोगों को कोरोना के नए वेरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने अपील की है कि कोरोना को लेकर सतर्क और सचेत रहें। इस बार भारत में कोविड-19 के जो दो नए सब-वेरिएंट की पहचान की गई है, उसके बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी कहा है कि ये घातक नहीं हैं। इन दोनों को मात्र निगरानी में रखे गए वेरिएंट की श्रेणी में संगठन ने रखा है। स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि कोरोना के जांच और इलाज की सुविधाओं को लेकर अस्पतालों में पूरी तैयारी है। जांच को लेकर भी आवश्यक निर्देश सभी जिलों के सिविल सर्जनों और मेडिकल कॉलेजों को दिये गये हैं। साथ ही उन्होंने विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि करोना को लेकर निरंतर निगरानी रखें। यह सुनिश्चत करायें की हर तरह ...