नोएडा, जून 7 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। कोरोना संक्रमित 28 नए मरीजों की पुष्टि शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने की है। अब मरीजों की संख्या 218 हो गई है। नए मरीजों में तीन का इलाज अस्पताल में चल रहा है। नए मरीजों में से 25 का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। सात मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं, होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे मरीजों में स्वस्थ होने वालों की संख्या स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है। सभी मरीजों से संपर्क भी नहीं हो पाया है। पिछले तीन हफ्ते में 218 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें से 94 पुरुष और 124 महिलाएं हैं। जिले के लगभग सभी बड़े निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमण के इलाज की सुविधा है। वहीं, सरकारी अस्पतालों में जिला अस्पताल में ऐसे मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। जिला निगरानी अधिकारी डॉ. टीकम सिंह न...